India skipper Ajinkya Rahane on Tuesday singled out the debutant duo of Shubman Gill and Mohammed Siraj while commending the tremendous character shown by his side to turn it around in the second India vs Australia Test here for a series-levelling triumph.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मेज़बानों को 8 विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे खुद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे जिन्हे प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया। लेकिन मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने खुद से जयदा किसी और खिलाड़ी को जीत का श्रेय दिया है। दरअसल अजिंक्य रहाणे ने 2 युवा क्रिकेटरों को इस मैच के लिए जीत का श्रेय दिया है। दरअसल मैच के बाद टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की।
#INDvsAUS #AjinkyaRahane #ShubmanGill